नई दिल्ली। एएनआई, जून 22 -- उत्तर पश्चिम जिले की दिल्ली पुलिस ने नकली बिसलेरी बोतल बनाने वाले रैकेट से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकली पैकेजिंग सामग्री और उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सिकंदर (30) और आशीष (19) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शकूरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से 127 नकली बिसलेरी स्टिकर, 387 नकली बारकोड, 20 लीटर की बोतलें, 26 नकली बिसलेरी लेबल और सात हीटर गन और लाइटर बरामद किए। बिसलेरी कंपनी के प्रतिनिधियों की तरफ से नकली बिसलेरी बोतलों के अवैध निर्माण और बिक्री के बारे में शिकायत मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम ने जालसाजों की जांच की और छापेमारी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा निर्माण प्रक्रिया के ...