नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली में दिवाली के बाद पलूशन अपने सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। फिजा में ठंडक नहीं बल्कि जहर सबसे ज्यादा घुल गया है,हर सांस के साथ प्रदूषण के कण शरीर के अंदर जाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग या नकली बारिश के बारे में भी चर्चा की हालांकि इसमें लगातार देरी हो रही है। ऐसे में एक सवाल और उठ रहा है कि क्या ये कृत्रिम बारिश दिल्ली के पलूशन से लड़ पाएगी? तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी होने के बावजूद,इस योजना में एक मौसम संबंधी बाधा आ गई है। आसमान में पर्याप्त बादल ही नहीं हैं। दिवाली के बाद भी दिल्ली का आसमान असामान्य रूप से सूखा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 25 अक्टूबर से पहले क्लाउड सीडिंग के लिए कोई अनुकूल बादलों वाला माहौल बनने की उम्मीद नहीं है।क्या है क्ल...