अमित झा, दिसम्बर 15 -- दिल्ली सरकार के ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट ने अवैध और नकली दवाओं के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस स्पेशल एनफोर्समेंट ड्राइव के दौरान ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीमों ने भागीरथ पैलेस में विशेष इंस्पेक्शन अभियान चलाया। एक अन्य अभियान में नकली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी गई। नकली और अवैध ड्रग्स कारोबार के खिलाफ यह कार्रवाई दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर की गई। ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीमों ने इलाके में मौजूद थोक दवा विक्रेताओं की 27 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें 10 से अधिक दवा फर्में नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं। उनके खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के कड़े प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान के दौरान सिरप, दवाइयों, रूई और अन्य सर्जिकल सामान के लगभग 204 सैंपल ...