नयी दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिल्ली पुलिस ने प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल ब्रांड के लेबल के तहत नकली लुब्रिकेंट तेल बनाने और पैक करने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है और इसके सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये गिरोह हर महीने करीब 8-10 हजार लीटर नकली तेल बनाता था। इस काले धंधे के जरिए करीब पांच लाख रुपये महीने कमा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया, "करीब 4,000 लीटर नकली तेल के साथ-साथ 'सील', 'गर्म' और 'लेबल' करने के कार्यों में इस्तेमाल होने वाली मशीनें भी जब्त की गईं। आरोपी स्थानीय बाजारों से कच्चा तेल और पैक करने के लिए सामग्री खरीदते थे और नकली 'लुब्रिकेंट' को वर्कशॉप और फुटकर दुकानदारों को रियायती दामों पर बेचते थे।" उन्होंने बताया कि शाहदरा निवासी आरोपी नवीन सिंघल (50) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी ...