नई दिल्ली, फरवरी 18 -- दिल्लीवासियों को हर साल गर्मी के मौसम में भारी जलसंकट का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार लोगों को इस मुसीबत का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से कोशिशें शुरू हो गई हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई सरकार के गठन से पहले ही इस समस्या को लेकर मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों समेत दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसका मकसद गर्मियों में होने वाली जलसंकट की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाना था। इस बैठक में चार आयामी रणनीति बनाई गई।चार आयामी रणनीति के तहत होगा काम बैठक के बाद इस बारे में एलजी कार्यालय द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि यमुना में हो रहे प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 'चार-आयामी' रणनीति बनाई गई है। जिसके अनुसार, ...