नई दिल्ली, फरवरी 15 -- दिल्ली में सरकार बदलते ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। दिल्ली के विभिन्न विभागों में काम करने वाले नॉन ऑफिशियल स्टाफ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नई सरकार के गठन के बाद इन सभी पर गाज गिर सकती है। दिल्ली के मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के मातहत आने वाले सभी विभागों को इस बाबत एक नोटिस जारी किया है कि उनके यहां जितने भी नॉन ऑफिशियल स्टाफ है उनकी लिस्ट बनाई जाए। उन्हें जल्द से जल्द इस लिस्ट को सौंपा जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें नौकरी से हटाया भी जा सकता है। दरअसल केजरीवाल सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिसियल स्टाफ की नियुक्ति हुई थी। इन्हीं नियुक्तियों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। संभव है नई सरकार का गठन होते ही दिल्ली सरकार में कार्यरत इन लोगों पर गाज गिर सकती है और सूत्रों से मिली जानक...