पीटीआई, अप्रैल 13 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2025 की पहली तिमाही में बड़े अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में 1 जनवरी से 31 मार्च तक अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण करने पर ये बात सामने आई है।हत्या और इसके प्रयास के मामले 2025 में हत्या के 107 मामले दर्ज किए गए। ये पिछले साल के 105 से थोड़ा ज़्यादा थे, लेकिन 2023 में दर्ज किए गए 115 मामलों से कम थे। इस तरह इन तीन साल की अवधि में 6.95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हत्या के प्रयास के मामले 2023 में 158 से बढ़कर 2024 में 203 हो गए, लेकिन 2025 में घटकर 168 हो गए, जो 2023 की तुलना में 6.32 प्रतिशत की समग्र वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, 2024 से 2025 तक साल-दर-साल कमी 17.24 प्रतिशत है, जो हिंसक टकरावों पर बे...