नई दिल्ली, मार्च 6 -- दिल्ली पुलिस ने हाई-प्रोफाइल शादियों में घुसकर चोरियां करने वाले 'बैंड, बाजा, बारात' गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राजधानी और उसके आसपास के उपनगरों में होने वाली आलीशान शादियों को निशाना बनाता था। पुलिस ने बताया कि यह गैंग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की है और आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। साथ ही आरोपियों से पुलिस ने 2 लाख 14 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल फोन और बहुत से चांदी के गहने बरामद किए हैं। पुलिस ने गुरुवार को इस गिरोह की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसके साथ ही शहर के शास्त्री पार्क, स्वरूप नगर और गुरू तेग बहादुर एनक्लेव में हुए शादी समारोहों में हुई चोरी की तीनों वारदातों का मामला भी सुलझ गया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के सदस्य मध्य प्रदेश के राजगढ...