नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली स्थित झारखंड भवन में बुक कराए गए दो की जगह मात्र एक कमरा देने से नाराज पांकी के भाजपा विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता शुक्रवार को झारखंड भवन में ही धरना पर बैठ गए। भवन की प्रबंधकीय व्यवस्था का विरोध किया। इधर, मामले में सियासत भी गर्म हो गई है। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने जनप्रतिनिधि के साथ ऐसे व्यवहार की निंदा की है। वहां से उन्होंने रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, विधायक कल्पना सोरेन, झारखंड भवन के स्थानीय आयुक्त अरवा राजकमल से बात की। इसके बाद उन्हें दो कमरे उपलब्ध कराए गए। एक घंटे बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। विधायक ने सीधा आरोप लगाया कि झारखंड भवन में कार्यरत तरुण नामक कर्मी बुकिंग का प्रबंधन करता है। उसका प्रयास होता है कि यहां कमरे कम दिए जाएं, ताकि उसे होटल बुक कराने का कमीशन आ...