रांची, जुलाई 5 -- रांची। वरीय संवाददाता झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने कहा है कि आरक्षण को लेकर मोर्चा की ओर से आंदोलन की तैयारी की जा रही है। 31 जुलाई को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना कार्यक्रम में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। झारखंड के वैश्यों से अपील की गई है कि वे वैश्य मोर्चा का साथ दें और इस अभियान में शामिल हों। केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि आयोग की ओर से जो नोटिस प्रकाशित किया गया है, उसमें कई वैश्य उप जातियों को बुलाया गया था, जो पहले से ही ओबीसी के सेंट्रल लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने यह बात प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के जन सुनवाई कार्यक्रम से झारखंड के ओबीसी वर्ग में आने वाली कई वैश्य उप जातियों में भ्रम की स्थिति पैदा ह...