नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके को आम आदमी पार्टी ने आतंकी हमला बताया है। खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी कि हमला क्यों और कैसे हुआ। लेकिन राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इसे आतंकी हमला बताते हुए कहा कि पाकिस्तान ही ऐसा कर सकता है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि सीजफायर करके उन्होंने दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया। संजय सिंह ने दिल्ली में धमाके को आतंकी हमला बताया और कहा कि यह पाकिस्तान की कर सकता है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ऐसी घटिया हरकत पाकिस्तान ही कर सकता है। मोदी ने सीजफायर करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया। जिन आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की जान ली है, उनको भी मौत के घाट उतारो। लाल किले पर हमला ...