नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में सोमवार शाम को लालकिले मेट्रो स्टेशन के सामने कार में हुए जबरदस्त विस्फोट की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 (24 घंटे सक्रिय) पर संपर्क किया जा सकता है।दिल्ली पुलिस इमरजेंसी: 112 (24 घंटे रहेगा खुला, मिसिंग पर्सन बताने पर की जाएगी जांच)दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम 011-22910010 या 011-22910011LNJP अस्पताल (जहां ज्यादातर घायल हैं) 011-23233400, इमरजेंसी 011-23239249 (अस्पताल जाकर या फोन पर पूछताछ कर सकते हैं)दिल्ली फायर सर्विस 101एम्बुलेंस 102 या 108AIIMS ट्रॉमा सेंटर (अगर कोई वहां शिफ्ट हुआ) 011-26594405 इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम के नं...