रुडकी, नवम्बर 12 -- दिल्ली में बम धमाके के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन के आदेशानुसार रुड़की डिपो पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। यहां पर आने-जाने वाली सभी बसों में यात्रियों के सामान की चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसके अलावा डिपो में बने यात्री शेड, कार्यशाला और सुनसान जगहों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। रुड़की रोडवेज डिपो की एजीएम अमिता सैनी ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन क्रांति सिंह के निर्देशानुसार बसों में यात्रियों को बैठाते समय जिसके पास सामान ज्यादा है उसकी चेकिंग की जा रही है। डिपो में बने यात्रीशेड, पानी की टंकी, शौचालय आदि के पास चेकिंग की जा रही है। डिपो पर आने वाले प्रत्येक यात्री पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई यात्री अपने सामान से थोड़ा भी इधर-उधर होता है तो उससे पूछताछ की जा रही है। जिस बस का स...