गुड़गांव, नवम्बर 11 -- पलवल, संवाददाता। दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में पहले हरियाणा पुलिस की तीन कंपनियों को लगाया गया था। अब इसे बढ़ाकर पांच कंपनी कर दी गई है। पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद बोस स्टेडियम में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह यात्रा शुरू की गई। मितरोल गांव में रात्रि विश्राम किया गया। धीरेंद्र शास्त्री ने आज एकबार फिर कहा कि हम इस्लाम के खिलाफ नहीं। पलवल से खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने यात्रा शुरू होने से पूर्व धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और उसके बाद उनके साथ यात्रा में भी पैदल चले। मंगलवार सुबह धीरेंद्र शास्त्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में चलते नजर आए। यात्रा के दौरान जब धीरेंद्र शास्त्री ने बोलना शुरू किया तो...