प्रयागराज, नवम्बर 13 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। देश की राजधानी दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद से प्रयागराज पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा की दृष्टि से नैनी सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही मेन गेट से सघन तलाशी के बाद ही अब मुलाकाती या अन्य लोग जेल में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर तहसील व पुलिस की संयुक्त टीम ने नैनी और डांडी इलाके में पटाखा गोदाम में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने कारोबारियों को हिदायत दी की लाइसेंस के अलावा अवैध भंडारण पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। गुरुवार को मुख्यालय से नोटिस आने के बाद सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी, एसीपी करछना अरुण त्रिपाठी एवं इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम ने नैनी और डांडी इलाके में पटाखा गोदाम में छापेमारी की। अधिकारियों को छापेमारी के...