शामली, नवम्बर 11 -- दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद जनपद शामली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट रहा। दिल्ली और हरियाणा बोर्डर से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने चेकिंग की। रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर पुलिस के साथ साथ डॉग स्वायर्ड टीम द्वारा सामान की जांच करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मंगलवार को जनपद के अंतरराज्यीय बॉर्डर, मुख्य मार्गों, चेकपोस्टों और अन्य संवेदनशील स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर पर बनाए रखें, हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की सघन चेकिंग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी ...