गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली में हुए धमाके के बाद सोमवार की देर शाम गोरखपुर पुलिस भी हाई अलर्ट मोड में आ गई। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर शहर के प्रमुख स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों की जांच की। डीआईजी एस चनप्पा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी राजकरन नय्यर ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे गोलघर, सिटी मॉल, और गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। घनी आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस ने सतर्कता बरती। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। सभी थानों को संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन और एसएसपी राजकरन नय्यर ने देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था...