मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार में ब्लास्ट की घटना के बाद जारी अलर्ट को लेकर सोमवार की देर शाम मुजफ्फरपुर पुलिस भी चौकस नजर आई। रेलवे जंक्शन व स्टेशनों पर चौकसी बरती जा रही है। जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से प्लेटफॉर्म पर सामानों की जांच की। स्टैंड में लगे वाहनों की भी जांच की गई। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर औचक जांच शुरू की गई। होटलों व लॉज में तलाशी अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान कार से लेकर बाइक आदि की डिक्कियां खोलकर चेक किया गया। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस अलर्ट पर सार्वजनिक स्थानों व कचहरियों में पार्किंग में लगे वाहनों की मंगलवार को जांच कराई जाएगी। सोमवार की रात शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। होटलों...