संभल, नवम्बर 12 -- दिल्ली बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार नगर के भीड़ वाले क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएगा ले रहे। मंगलवार शाम एडिशनल एसपी कुलदीप सिंह ने आरआरएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुंसिफ रोड स्थित न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने न्यायालय में लगे सीसीटीवी कैमरे वा सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी के साथ मुंसिफ रोड, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, मुरादाबाद गेट, संभल गेट, रामस्वरूप रोड होते हुए पैदल मार्च किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...