उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। विकास भवन सभागर में जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने अफसरों के साथ विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान खाद, बीज वितरण और गोशाला की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। सोमवार रात दिल्ली में हुए धमाके को प्रभारी मंत्री ने बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कौन सा षड़यंत्र है, इसकी गहन जांच की जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने तह तक जांच के निर्देश दिए हैं और जब तक साजिश का पता नहीं चलता, तब तक चैन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर इसमें भी पहलगाम जैसी साजिश सामने आती है तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से कहा जो मार्ग बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको प्राथमिकता के साथ समय से ठीक करा दिया जाए। सहकारी समितियां में खाद की उपलब्धता पर एआर ...