फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुआ धमाका पूरे देश के लिए झटका था। अब इस केस में गिरफ्तार डॉ. उमर उन-नबी ने दो जगहों पर दहशत की लहर छोड़ दी है। पहली हरियाणा के नूंह और दूसरा फरीदाबाद का अल-फलाह मेडिकल कॉलेज।नूंह की हिदायत कॉलोनी खाली होने लगी उमर ने धमाके से ठीक पहले नूंह की हिदायत कॉलोनी में करीब 10 दिन गुजारे। वह 10x12 फुट के एक छोटे कमरे में छिपा था। यह कमरा अफसाना का है, जो अभी हिरासत में है। ठहरने का इंतजाम उसके देवर शोएब ने किया था, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी में नर्सिंग स्टाफ है। शोएब भी गिरफ्तार हो चुका है। तब से इलाके में पुलिस का आना-जाना लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, एनआईए और हरियाणा पुलिस की टीमें दिन-रात छापे मार रही हैं। इससे डर के मारे कम से कम दस परिवार अपना घर छोड़कर चले गए हैं। मंगलवार...