नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर के निवासियों ने दो साल कानूनी जंग लड़कर सड़क बनवाई। लोगों को लगा कि कुछ राहत मिलेगी, लेकिन इस साल की हल्की बूंदाबांदी के बाद ही सड़क महज 15 दिन में उखड़ गई।सड़क पर कई जगह गड्ढे इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस पीड़ा को लेकर स्थानीय निवासी एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। स्थानीय निवासियों ने याचिका दायर कर इस सड़क को बनाने वाले स्थानीय निकायों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इस सड़क को दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी 11 महीने की देरी से बनाया गया। 19 जून को बनकर तैयार हुई इस सड़क में महज 15 दिन बाद ही गड्ढे हो गए हैं। न्यायालय से भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर ...