गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर शनिवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 12 अगस्त 2025 की शाम पांच बजे से 13 अगस्त की दोपहर डेढ़ बजे तक और 14 अगस्त की शाम पांच बजे से 15 अगस्त की दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। 15 अगस्त की तैयारियों के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को ट्रक यूनियनों के साथ बैठक की। सहायक पुलिस आयुक्त सत्यपाल यादव और यातायात निरीक्षक महाबीर सिंह भी बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने सभी ट्रक यूनियन प्रतिनिधियों और ड्राइवरों को 15 अगस्त की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। निर्णय हुआ कि दो दिन भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे। वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था पुलिस ने भारी वाहन चालकों को इन निर्धा...