नई दिल्ली, जुलाई 3 -- राजधानी दिल्ली में बुधवार को कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश ने मौसम को थोड़ा सुकून भरा बना दिया। सुबह-सुबह नजफगढ़ में 15.1 मिमी और मयूर विहार में 1.5 मिमी बारिश ने दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से हल्की राहत दी। हालांकि, दिनभर तेज धूप और 61 से 89 प्रतिशत के बीच रही नमी ने गर्मी का अहसास बढ़ा दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।तापमान और नमी का हाल बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा। नमी की वजह से हीट इंडेक्स 44.3 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे दोपहर में लोगों को 44 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ। सुबह 8:30 बजे...