राजीव शर्मा, दिसम्बर 3 -- राष्ट्रीय राजधानी में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और 'विकसित दिल्ली' के विजन को साकार करने के लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और ज्यादा मजबूत करने का फैसला किया है और इसी कड़ी में खास जगहों के लिए रूट रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया लागू की है। इस बारे में जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि DTC की इलेक्ट्रिक बसों के जरिए दिल्ली सरकार द्वारका सर्कुलर बस सर्विस को दोबारा शुरू करने जा रही है, जिससे मेट्रो कनेक्टिविटी और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी और ज्यादा मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नए बस रूट में द्वारका मेट्रो स्टेशन और द्वारका सेक्टर-8 मेट्रो स्टेशन समेत कई प्रमुख स्थान शामिल होंगे। द्वारका के आवासीय इलाकों, कॉलेजों और व्यावसायिक केंद्रों तक बेहतर बस पहुंच कायम होगा। परिवह...