नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे देह व्यापार और मानव तस्करी के एक रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इस सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिना इस्तेमाल किए कंडोम के तीन पैकेट और 2,000 रुपए (500 रुपए के चार नोट) भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई को उसने 'Say Help' (से-हेल्प) ऐप के जरिए अलर्ट मिलने के बाद पहाड़गंज इलाके में अंजाम दिया। पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने कार्रवाई को लेकर कहा, '30 और 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात को पहाड़गंज इलाके में 'से-हेल्प' ऐप के ज़रिए संदिग्ध अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ और ऐप की एक समर्पित टीम को इस सूचना की पुष्टि करते हुए उस पर कार्रवाई करने के लिए लग...