नई दिल्ली, फरवरी 22 -- दिल्ली में शुक्रवार को देर रात पुलिस का बदमाशों के साथ एनकाउंटर हुआ। बीच सड़क ही दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि तीन गिरफ्तार कर लिए गए। तीनों बदमाश कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। यह मुठभेड़ दिल्ली के बेगमपुर इलाके में हुई। क्राइम ब्रान्च को इंटेलिजेंस के जरिए हिमांशु भाऊ गैंग के बदमाशों को लेकर जानकारी मिली थी। पुलिस ने दीप विहार इलाके में उन्हें घेर लिया। तीनों एक बाइक पर बैठकर जा रहे थे। पुलिस की ओर से बदमाशों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बीच सड़क ही दोनों ओर से कुछ राउंड फायर किए गए। क्राइम ब्रांन्च के पुलिसकर्मियों ने सटीक निशाना लगाते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मार दी। इसके बाद तीनों बदमाशों को...