नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कालिंदी कुंज इलाके में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में दो शार्पशूटर्स को धर दबोचा। ये दोनों अपराधी, राहुल और साहिल, कुख्यात रोहित गोदरा-गोल्डी बरार-वीरेंद्र चरण गैंग के लिए काम करते थे और हरियाणा के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी थे।कैसे शुरू हुई कहानी? दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा तिहरे हत्याकांड के फरार आरोपी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कालिंदी कुंज के पुष्ता रोड पर जाल बिछाया। रात करीब 3 बजे, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चला दीं।जवाबी कार्रवाई में ढे...