नई दिल्ली, मई 6 -- दिल्ली में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन पहले यानी सोमवार को दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर स्थित नाले के पास हुए बुलडोजर ऐक्शन ने खलबली मचा दी। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर एमसीडी और डीडीए ने दिल्ली पुलिस और अन्य विभागों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीमों ने नाले के पास सौ से अधिक अवैध मकान और डेयरियों को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। अब दूसरे दिन मंगलवार को डीडीए की कार्रवाई सामने आई है।दूसरे दिन यहां कार्रवाई प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के तैमूर नगर गांव के पास स्थित नाले पर अवैध ढांचे के खिलाफ मंगलवार को भी ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। डीडीए प्रशासन ने दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीमों के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाया। सुबह 10.30 बजे डीडीए के अधिकारी बुलडो...