दिल्ली, जुलाई 2 -- लगभग एक महीने पहले उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के विजय नगर इलाके में दुकान पर गाय का मांस बेचने की बात सामने आई थी। इस मामले में दुकानदार की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी थी। बाद में पुलिस ने आरोपी की दुकान से मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था। अब उस जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है। जांस में साफ हो गया है कि दिल्ली कि इस दुकान पर गाय का मांस बेचा जा रहा था। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 मई की है। इस दिन 15 साल के एक लड़के ने नेपाल के रहने वाले दुकानदार चमनलाल पर आरोप लगाया कि वो अपनी दुकान पर गाय का मांस बेच रहा है। लड़के के इस आरोप के बाद भीड़ ने दुकानदार की पिटाई कर दी थी। लड़के ने दावा किया था कि उसने खुद 400 रुपए किलो के हिसाब से दुकानदार चमनलाल से गाय का मांस खरीदा था। भीड़ की पिटाई के बाद ...