नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने दीपावली से पहले कारोबारियों को जीएसटी रिफंड करना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक जीएसटी रिफंड की 694 करोड़ रुपये राशि कारोबारियों को लौटाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि एक तरफ जहां कारोबारियों को जीएसटी में हुई कटौती का लाभ मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा जीएसटी रिफंड लौटाने में तेजी की गई है। इससे वास्तव में दीपावली कारोबारियों के लिए खुशियां लेकर आई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने अभी तक कारोबारियों को 694 करोड़ रुपये की राशि उन तक पहुंचा दी है, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने जीएसटी टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी जीएसटी रिफंड वापस करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। इससे व्यापारियों के ...