नई दिल्ली, जुलाई 30 -- राजधानी दिल्ली मंगलवार को तीन घंटे हुई तेज बारिश से बेहाल हो गई। कई जगह लोग जलभराव और जाम से जूझते रहे। इस दौरान सिविल लाइंस इलाके में दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सहगल कॉलोनी में सुबह 9.40 बजे एक निर्माणाधीन साइट की खुदाई के दौरान दीवार भरभराकर दो कोठियों पर गिर गई, जिसके मलबे में कुछ लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फायर की टीम ने मलवे से निकालकर 40 वर्षीय मीरा, उसके बेटों 17 वर्षीय गणपत एवं 19 वर्षीय दशरथ और एक अन्य मजदूर नन्हे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मीरा और गणपत को मृत घोषित कर दिया। दशरथ और नन्हे की हालत नाजुक है।बार-बार मदद के लिए किया कॉल कॉलोनी निवासी गौतम सहगल ने बताया कि यहां कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल क...