राजन शर्मा, अक्टूबर 21 -- दीपावली पर पटाखे जलाते वक्त अतिउत्साही युवा कई बार ऐसा कुछ कर देते हैं, कि जिससे किसी की जिंदगी तक बर्बाद हो जाती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के लाडो सराय इलाके से सामने आया है, जहां पर सोमवार रात कुछ लड़कों की मस्ती एक लड़की को जिंदगी भर का दुख दे गई। दरअसल इन युवकों ने एक पड़ोसी लड़की पर पटाखा जलाकर फेंक दिया, जो सीधे उसके चेहरे पर जाकर लगा। इसी दौरान पटाखा फटने की वजह से उस किशोरी की आंख में गहरी चोट आई और खून बहने लगा। ऐसे में पीड़िता की मदद करने या उसको अस्पताल ले जाने की बजाय आरोपी आवारा लड़के वहां से मौका देखकर भाग निकले। वारदात को लेकर आपसी विवाद की वजह भी सामने आ रही है। इसके बाद किशोरी के परिजन उसे लेकर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचे और वहां भर्ती करवाया। वहां पता चला कि पटाखे की वजह से उसकी एक आंख फूट गई है, ...