नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- इस साल दिसंबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 2018 के बाद सबसे खराब रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 रहा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान पराली जलाने से पीएम2.5 प्रदूषण का योगदान केवल 3.5 प्रतिशत था। वहीं दिसंबर 2018 में दिल्ली का औसत एक्यूआई 360 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर का औसत AQI 2024 में 294, 2023 में 348, 2022 में 319, 2021 में 336, 2020 में 332, 2019 में 337 और 2015 में 301 था। इस महीने, एयर क्वालिट 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई, जहां शाम 4 बजे AQI 401 रहा, जबकि रविवार को यह 390 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था। नोएडा स्थित पर्यावरणविद् अमित गुप्ता द्वारा दायर एक आरटीआई आवेदन के जवाब में सीपीसीबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल 5 दिसंबर तक...