नई दिल्ली, जून 1 -- दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में एक दिव्यांग लड़की का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर एक बजे कालिंदी कुंज थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। यह कॉल मदनपुर खादर एक्सटेंशन से की गई थी। इसमें कहा गया था कि एक विकलांग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मदनपुर खादर में रहने वाली 22 साल की एक लड़की को उसके घर से किडनैप कर लिया गया है। यह घटना तब हुई जब वह अपने माता-पिता के साथ अपने घर की छत पर सो रही थी। इस बीच, उसी गली में एक खाली झुग्गी में एक महिला की लाश मिली जिसकी पहचान अपहृत लड़की के रूप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। साथ ही आसपास के क्षेत्र और आस-पास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पीड...