नई दिल्ली। अमित झा, अक्टूबर 13 -- दिल्ली सरकार पानी के बिलों पर लेट फीस (एलपीएससी) की माफी योजना दिवाली से पहले शुरू कर सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पानी उपयोगकर्ताओं को सरकार की ओर से तीन माध्यम उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ऑनलाइन सुविधा होगी। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करवाया है। जिन लोगों के बकाया बिल हैं, वह लेट फीस को छोड़कर बकाया राशि वेबसाइट पर ही जमा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कहीं चक्कर नहीं काटने होंगे। बता दें कि जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने 26 सितंबर को घोषणा की थी कि दिल्ली में घरेलू उपभोक्ताओं के पानी के बकाया बिलों पर दिल्ली सरकार बड़ी राहत देगी। 31 जनवरी 2026 तक बकाया बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को लेट फीस में 100 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं 1 फरवरी से 31 मार्च ...