नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिल्ली के नरेला इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच साल के मासूम बच्चे को उसके पिता के ड्राइवर ने अगवा कर बेरहमी से मार डाला। पुलिस का कहना है कि यह हत्या बदले की आग में की गई। आरोपी ड्राइवर नीटू फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जी-जान से जुटी है।खेलते-खेलते गायब हुआ बच्चा मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन में एक फोन आया कि एक बच्चा लापता है। जांच में पता चला कि बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक गायब हो गया। परिवार और पड़ोसियों ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, बच्चे का शव पास ही किराए के मकान में मिला, जहां नीटू रहता था।बदला लेने के लिए उठाया कदम पुलिस के मुताबिक, बच्चे का पिता एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है, जिसके पास सात-आठ ग...