दिल्ली, फरवरी 19 -- दिल्ली में एक कबाड़ व्यापारी के साथ दिनदहाड़े 97 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में उस वक्त हुई, जब पीड़ित व्यापारी पुरानी दिल्ली से कैश कलेक्शन करने के बाद मुस्तफाबाद स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था। इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि हाल ही में जब वह बृजपुरी से गुजर रहा था तो दो अज्ञात बदमाश स्कूटर पर बैठकर आए और बंदूक दिखाकर रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यापारी का नाम अनीस अंसारी है, जो कि करावल नगर में रहता है और उसका तांबे के स्क्रैप का कारोबार है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने 16 फरवरी को मामले की शिकायत दयालपुर थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए अब अज्ञात आरोपि...