नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- दिल्ली में पहाड़गंज के चिनोट बस्ती इलाके में शनिवार दोपहर दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह वारदात दोपहर करीब दो बजे हुई, शुरुआत में दो लोगों को चाकू मारकर घायल करने की खबर आई थी, इसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मृत युवकों की पहचान अंकित और राहुल के रूप में हुई है। इनमें से अंकित की उम्र 33 साल और राहुल की उम्र 22 साल थी। इस वारदात के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित और आरोपी पुनीत पड़ोसी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम पुनीत है, जो कि 30 साल का है और किराये पर रिक्शा लेकर चलाने का काम करता था। वह शादी...