नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- राजधानी दिल्ली ने गुरुवार को लगातार दसवें दिन खराब हवा में सांस ली। इस सीजन में 14 अक्तूबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। इसके बाद से लगातार ही प्रदूषण का स्तर खराब या बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते एक दिन पहले की तुलना में गुरुवार को प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार तो हुआ है, लेकिन अभी भी यह बेहद खराब श्रेणी में ही है। दिल्ली में इस बार पहले तो नियमित अंतराल पर पश्चिमी विक्षोभ आते रहे। इसके चलते मई और जून में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। इसके बाद अच्छे मानसून के चलते जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी बारिश का आंकड़ा सामान्य से ज्यादा रहा। अच्छी बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट हुई वहीं, हवा भी काफी हद तक पहले से ज्यादा साफ-सुथरी रही। अक्तूबर के पहले दस दिनों ...