नई दिल्ली, मई 11 -- दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक पार्किंग स्थल में दो ट्रकों के बीच पीस जाने से एक आदमी की मौत हो गई। वह कंडक्टर के रूप में काम करता था। यह घटना उत्तरी दिल्ली के एसजीटी नगर इलाके में घटी। पुलिस ने रविवार को बताया कि बाहरी उत्तरी दिल्ली के एसजीटी नगर (संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर) इलाके में एक पार्किंग स्थल पर दो ट्रकों के बीच पीसकर 46 साल के एक आदमी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक दीपक कंडक्टर के रूप में काम करता था। वह अपने ट्रक के पास खड़ा था। इसी दौरान एक कंटेनर ट्रक ने पीछे हटते समय उसे अपने और उसके ट्रक के बीच दबा दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। दीपक अपने मालिक फिरोज खान के खड़े ट्रक का दरवाजा खोल रहा था। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पुपरौआ गांव निवासी फिरोज खान द्वा...