दिल्ली, अगस्त 29 -- दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ई-रिक्शा पलटने के कारण एक बच्ची की कुचलकर मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ई-रिक्शा का ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के बाद बच्ची की मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके का है। बच्ची की मौत के बाद पिता ने पुलिस को बताया कि बच्ची की मां उसे स्कूल छोड़ने गई थी। इस दौरान ई-रिक्शा से जा रही थी। बच्ची के पिता ने बताया कि चालक लापरवाही के साथ ई-रिक्शा चला रहा था। इस दरान जब रिक्शा मौजपुर चौक के पास अचानक मोड़ लिया, तभी पलट गया। रिक्सा पलटने के कारण बच्ची रिक्शे के नीचे दब गई। दबने के कारण बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची को घायल अवस्था में गुरु ते...