दिल्ली, नवम्बर 15 -- दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मकान मालिक को शक था कि उसका किराएदार फोन हैक करने की कोशिश कर रहा है। यह घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में सामने आई है। इस मामले के आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली भीष्म सिंह ने कहा कि सुबह लगभग 5 बजे तमन्नी अपने रूममेट वीरेंद्र के साथ नाजिम से मिलने गया था। उसने दावा किया कि बुधवार और गुरुवार को उनके मकान मालिक इरशाद ने कमरे में बंद कर दिया और मुक्कों और बेल्ट से पिटाई की। इस दौरान इरशाद दो दिनों तक पिटाई करता रहा। तमन्नी और वीरेंद्र किसी तरह वहां से बच निकले और शुक्रवार को निजाम के घर पहुंचे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तमन्नी ने बुहत ज्यादा दर्ज होने के ...