नई दिल्ली। रजनीश कुमार पाण्डेय, अगस्त 16 -- दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में दरगाह हादसे ने तीन परिवारों को मातम में डुबो दिया। मृतकों में वसंत कुंज के नांगल देवा निवासी 56 वर्षीय मीना अरोड़ा और उनकी 24 वर्षीय बेटी मोनुष्का अरोड़ा भी शामिल हैं। दामाद सौरभ के मुताबिक, मीना ने बहू प्रिया से मन्नत पूरी होने पर चादर चढ़ाने का वादा किया था। शुक्रवार को दोनों दरगाह पहुंचीं, लेकिन लौटकर घर आने के बजाय कफन में लिपटी मिलीं। परिवार में पति, 28 वर्षीय बेटा सचिन और दो विवाहित बेटियां प्रिया व वैशाली हैं। हादसे की सूचना सचिन को बहन के फोन पर पुलिसकर्मी ने दी, जबकि मां का मोबाइल हादसे में टूट गया। इस दुर्घटना में 79 वर्षीय स्वरूपचंद की भी मौत हुई। वे पुल बंगस इलाके में पत्नी रानी के इलाज में जुटे थे। परिवार में तीन बेटे-बेटियां हैं। शादीशुदा बेटी अ...