नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बीते तकरीबन डेढ़ महीने से जहरीली हवा में सांस ले रहे राजधानी के लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। शनिवार को दिल्ली की हवा में मानकों से पौने तीन गुना ज्यादा प्रदूषक मौजूद रहे। इस दौरान ज्यादातर निगरानी केन्द्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर यानी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच भी दिल्ली में एक्यूआई का स्तर इसी के आसपास रहेगा। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण के स्रोतों पर नियंत्रण करना संभव नहीं हो पा रहा है। मौसम के कारक इस तरह हैं कि जो भी प्रदूषण पैदा हो रहा है वह वायुमंडल में ज्यादा देर तक बना रह रहा है। इसके चलते लोगों को लगातार प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। 14 अक्तूबर को दिल्ली की वायु ग...