नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार के वायु गुणवत्ता सूचकांक में मंगलवार की अपेक्षा लगभग 20 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। आज भी सुबह से कई इलाकों में हवा गंभीर स्तर पर बनी हुई है और एक्यूआई 400 के पार है। मंगलवार को मानक एक्यूआई 374 दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को यह 392 दर्ज किया गया। शाम 7 बजे 22 जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया। जो गंभीर श्रेणी में आता है। हवा की गति कम, तापमान में गिरावट और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण राजधानी में प्रदूषण के स्तर में लगातार पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई 300 से अधिक है। राजधानी में बुधवार की सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 391 दर्ज किया ग...