नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- दिल्ली में शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दमकल वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में यमुना नदी में डूब रहे एक स्थानीय भाजपा नेता को बचाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक उस वाहन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान 18 वर्षीय रोहित पाल नाम के युवक के रूप में हुई है, जो कि सोनिया विहार के पांचवें पुश्ता इलाके का निवासी था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद युवक को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना से पहले अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नदी में डूब रहा है, जिसके बाद सुबह करीब...