नई दिल्ली, जून 16 -- दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के भारत नगर क्षेत्र में 17 बच्चों समेत 36 अवैध बांग्लादेशी घसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के विदेशी सेल ने क्लोज मॉनीटरिंग के बाद 13 जून को अभियान चलाया। इसमें छापेमारी के दौरान 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से प्रतिबंधित IMO एप्लिकेशन से लैस 7 स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं। इनके पास से 13 बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र भी मिले हैं। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह अभियान दिल्ली में रहने वाले अनधिकृत विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा थी। पुलिस का कहना है कि भारत नगर थाना क्षेत्र में अवैध प्रवासियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने...