नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- हवा की गुणवत्ता में हल्के सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप तीन की पाबंदियां हटा दी हैं। इसके साथ ही आधे कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा के साथ स्कूलों और वाहनों पर लगी पाबंदियां अब नहीं रहेंगी। हालांकि आज भी सुबह से कई इलाकों में हवा बेहद खराब बनी हुई है और आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है। दिनभर खिली तेज धूप और हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली के लोगों को बुधवार को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। हवा अभी भी अति खराब श्रेणी में ही है, लेकिन पहले की तुलना में इसमें सुधार हुआ है।आज कहां कितना AQI (सुबह 7 बजे) दिल्ली की वायु गुणवत्ता में पिछले तीन दिनों से सुधार देखा जा रहा है। धूप के चलते धुंध और प्रदूषक कणों का विसर्जन तेजी से हो रहा है। इससे हवा की गुणवत्ता में हल्का बदलाव हुआ है। केंद्रीय ...