नई दिल्ली, जुलाई 14 -- दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने हाल ही में शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े बिकरे होने का दावा किया था। उनका कहना था कि इसके पीछे कुछ उपद्रवियों का हाथ है। वहीं दिल्ली पुलिस ने शाहदरा के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) और झिलमिल कॉलोनी इलाकों में सड़कों पर टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया था। ये दोनों इलाके कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित हैं। अब इस मामले में आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि कांवड़ मार्ग पर कांच बिखरे होने का दावा कर दिल्ली में दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली में ऐसे कई इलाके है जो मुस्लिम बहुल है लेकिन इसके बावजूद अब तक वहां कांवड़ को लेकर किसी भी तरह के तनाव की ...